Home Featured जल संकट को लेकर नगर निगम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन।
2 weeks ago

जल संकट को लेकर नगर निगम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन।

दरभंगा: दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में जल संकट एवं आम नागरिकों की समस्या के निष्पादन के लिए नगर निगम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी को आदेश दिया गया है कि आम नागरिकों से प्राप्त होने वाली साफ-सफाई से संबंधित शिकायत को अलग से पंजी में दर्ज कर अविलंब सफाई सुनिश्चित करेंगे।

Advertisement

वहीं स्थापना प्रभारी को आदेश दिया गया कि प्रतिदिन कंट्रोल रूम के कार्यों का गहन अनुश्रवण करेंगे तथा प्राप्त शिकायत का भी निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। नियंत्रण कक्ष का हेल्प लाइन नंबर 6202777740 है।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…