जल संकट को लेकर नगर निगम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन।
दरभंगा: दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में जल संकट एवं आम नागरिकों की समस्या के निष्पादन के लिए नगर निगम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी को आदेश दिया गया है कि आम नागरिकों से प्राप्त होने वाली साफ-सफाई से संबंधित शिकायत को अलग से पंजी में दर्ज कर अविलंब सफाई सुनिश्चित करेंगे।
वहीं स्थापना प्रभारी को आदेश दिया गया कि प्रतिदिन कंट्रोल रूम के कार्यों का गहन अनुश्रवण करेंगे तथा प्राप्त शिकायत का भी निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। नियंत्रण कक्ष का हेल्प लाइन नंबर 6202777740 है।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…