Home Featured एसएसपी ने डीएसपी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।
3 days ago

एसएसपी ने डीएसपी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

दरभंगा: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी एवं एएसपी कोमल मीणा ने बुधवार को एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ कार्यालय के पर्यवेक्षण टिप्पणी में कई त्रुटियां पाई गई है। जिसे 15 दिनों के अंदर सुधार करने का निर्देश एसडीपीओ आशुतोष कुमार को दिया है।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने फरारी पंजी, गुंडा पंजी आदि का भी गहन अवलोकन किया। उसमें भी कई त्रुटियां होने की बात कही। इस में भी सीडीपीओ को सुधार का हिदायत दी। साथ ही उन्होंने बहेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में बंद घरों में बढ़ती चोर की घटना को गंभीरता से लेते हुए कांडो के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी का टीम गठित कर शीघ्र गिरोह का उद्वेदन करने का आदेश दिया है।

Advertisement

साथी उन्होंने प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को जिला के सभी थानों में एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थाना अध्यक्ष के द्वारा कांडों का समीक्षा किया जाता है। यह अभियान बिहार के सिर्फ दरभंगा जिला में ही चल रहा है। उसे नियमित रूप से करने की निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ आशुतोष कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान कई लोगों ने घंटों प्रतीक्षा कर एसएसपी को अपनी-अपनी समस्याओं की निदान की गुहार लगाई।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…