Home Featured राष्ट्रीय सलामी के साथ सीआरपीएफ के जवान प्रभाष का हुआ अंतिम संस्कार।
3 days ago

राष्ट्रीय सलामी के साथ सीआरपीएफ के जवान प्रभाष का हुआ अंतिम संस्कार।

दरभंगा: जिले के बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर गांव में सीआरपीएफ के दर्जनों जवानों द्वारा राष्ट्रीय सलामी के साथ ग्रामीणों ने अपने बहादुर जवान प्रभाष कुमार झा का अंतिम संस्कार किया।

Advertisement

इस दौरान सेना के जवानों के साथ स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम दर्शन करते हुए विदाई दी।

Advertisement

ज्ञात हो कि बेनीपुर प्रखंड के हरिपुर निवासी सीआरपीएफ के जवान स्वर्गीय महाकांत झा के ज्येष्ठ पुत्र प्रभास कुमार झा जो वर्तमान समय में सीआरपीएफ जीसी नई दिल्ली में कार्यरत थे। बीते सप्ताह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 16 दिसंबर के अहले सुबह अंतिम सांस ली । 17 दिसंबर को सेना के जवानों द्वारा विमान से उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचा। जहां मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ मुख्यालय के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें उनका पैतृक आवास हरिपुर लेकर पहुंचा। जहां पूरे गांव में इस जांबाज बहादुर के प्रति गौरवान्वित हो रहे थे। वहीं उनके परिजनों में शोक की लहर छा गई, लेकिन सेना के जवानों द्वारा आम लोगों का हौसला अफजाई करने के बाद लोग अपने बहादुर जवान को अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई की और पूरा गांव एवं श्मशान भारत माता के नारों से गुंजायमान होती रही। उनके ज्येष्ठ पुत्र रोहन कुमार झा ने उन्हें मुखाग्नि दी।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…