Home Featured छिनतई के आरोप दो नामजद सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
3 days ago

छिनतई के आरोप दो नामजद सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के चनूआटोल वार्ड- 10 निवासी कारी ठाकुर के पुत्र पंकज कुमार ठाकुर ने क्षेत्र के कुम्हरौली गांव निवासी कुंदन भंडारी, जयनंदन यादव एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि बीते सोमवार की संध्या कमतौल बाजार से कपड़ा की खरीददारी कर वापस अपने घर, अपनी बाइक से जा रहे थे।

Advertisement

अहिल्यास्थान कुम्हरौली मार्ग में कुटी के निकट बगीचा में शराब पी रहे नामजदों ने वादी को रोक कर गाली गलौज किया एवं मारपीट कर जेब से सताइस सौ रुपए निकाल लिया। शोर मचाए जाने पर सभी बदमाश अपनी बाइक को छोड़ भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची कमतौल पुलिस ने लावारिस पड़ी दोनों बाइक को जब्त कर अपने साथ कमतौल थाना ले गई।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…