Home Featured बंद घर का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये की जेवरात सहित 25 हजार नगद की चोरी।
2 weeks ago

बंद घर का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये की जेवरात सहित 25 हजार नगद की चोरी।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के केएम टैंक मोहल्ले में बंद घर से पांच लाख रुपये की जेवरात सहित 25 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली गई है। उक्त मामले में थाने में के एम टैंक मोहल्ले के रहने वाले विश्व मोहन प्रसाद की पत्नी प्रतिमा श्रीवास्तव ने थाने में लिखित शिकायत की है।

Advertisement

बताया है कि कुछ दिन पूर्व अपने मायके चली गई थी। गुरुवार को दिन के 12 बजे अपने आवास के मेन दरवाजा का ताला खोलकर घर के अन्दर प्रवेश की तो देखा कि अलमारी टूटा हुआ है और अलमारी का सारा सामान कमरा में बिखरा हुआ है। अलमारी एवं कमरे में बिखरे समान की मिलान करने पर करीब 25,000 रुपए नगद, 5 ग्राम वजह का सोने का झूमका, नथिया करीब 2.5 ग्राम, चांदी का पायल 20 भर एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात चोरी हुई है।

Advertisement
Share

Check Also

इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।

दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…