अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मंगलवार को संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के संबंध में दिए गए कथित बयान के विरोध में गुरुवार को जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय टावर पर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि अमित शाह के दिल में जो बात चल रही थी, वो बात उनकी जुबां पर आ ही गई। उन्हें अपने इस बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी होगी और इस्तीफा भी देना होगा।
वहीं, पूर्व मेयर अजय जालान, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी मो. असलम, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, रेयाज अली खां, मनोज झा, रतिकांत झा व दयानंद पासवान ने कहा कि भाजपा और आरएसएस दोनों संविधान विरोधी हैं। उन्होंने दलितों और पिछड़ों को हमेशा अपमानित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह को बचा रहे हैं, जबकि उन्हें अमित शाह को पद से अविलंब हटा देना चाहिए।
मौके पर धनंजय सिंह, सुशील कुमार सिंह, डॉ. खुदादाद, उदित नारायण चौधरी, राजा अंसारी, सरफराज अनवर, पंकज चौधरी, हसमत अंसारी, नवीन चौधरी, अंसार हसन, प्रिंस परवेज, बसंत झा, विशाल कुमार, नारायण पासवान, मिथिलेश यादव, भागीरथी देवी, दिलीप महतो, सुरेश राम आदि मौजूद थे।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…