जींस और शर्ट चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: पुलिस ने कपड़ा दुकान से जींस और शर्ट चोरी करने के एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, केवटी थाना क्षेत्र के परसा बिशनपुर स्थित एक कपड़ा दुकान से 7 फरवरी को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरों ने दुकान के कैश काउंटर से 7500 रुपए के साथ जींस, पैंट, शर्ट, चप्पल, चांदी जैसा पायल, पीला रंग का अलग-अलग आर्टिफिशियल ज्वेलरी, समेत कई सामान चुरा लिए थे। 8 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

एसडीपीओ सदर 2 ज्योति कुमारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की गई। इस दौरान केवटी थाना क्षेत्र के धोबीगामा गांव निवासी हनुमान कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। हनुमान की निशानदेही पर दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया। हनुमान ने पुलिस को बताया कि चोरी की घटना में कुल पांच लोग शामिल थे।

एडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि छापामारी टीम में पुनि सह केवटी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अनुसंधानकर्ता सअनि रविशंकर कुमार, सअनि अर्जुन गिरी, टेक्नीकल सेल के सिपाही मुकेश कुमार और सिपाही सिदार्थ कुमार शामिल थे।

एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के पास से 12 जींस, 25 शर्ट, दो जोड़ी चप्पल, चांदी जैसा पायल, पिला रंग का विभिन्न प्रकार का आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद किया है। इसके अलावा, आरोपी के पास से कैश काउन्टर में रखा हुआ विभिन्न बैंकों का पासबुक, चेकबुक, विभिन्न प्रकार का कार्ड एवं दुकान का चाभी का गुच्छा एवं एक एंड्रॉइड मोबाइल सेट भी बरामद किया है।

वहीं, वारदात में शामिल नाबालिग के घर से एक जिंस, एक शर्ट, चोरी में यूज लोहे का खंती, 2500 कैश, एक एंड्रॉइड मोबाइल जब्त किया गया है।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…