Home Featured एसएसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित।
3 weeks ago

एसएसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित।

दरभंगा: दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कड़ा एक्शन लेते हुए लापरवाही के आरोप में मब्बी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। उन्हें युवक के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान नहीं करना भारी पड़ गया। एसएसपी ने इसे लापरवाही मानते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र दरभंगा बनाया गया है।

Advertisement

बताया जाता है कि मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के रहने वाले जगदेव राम का पुत्र भोला राम गत आठ फरवरी को अपने घर से कादिराबाद स्थित एक दुकान में काम करने के लिए गया था, लेकिन वह न ही दुकान पर काम करने के लिए पहुंचा, न ही घर लौटा। घर वालों ने काफी खोजबीन की, पर उसका कहीं पता नहीं चला। उसके बाद घर वालों ने मब्बी थाने में आवेदन दिया। इस आलोक में 10 फरवरी को मब्बी थाने में सनहा दर्ज किया गया।

Advertisement

गत 26 फरवरी को बेंता पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में मिले एक व्यक्ति को डीएमसीएच में भर्ती कराया। उसकी पहचान भोला राम के परिवार वालों ने की। इलाज के क्रम में गत एक मार्च को भोला राम की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने मब्बी थानाध्यक्ष की कार्यशैली के खिलाफ आजमनगर दुर्गा मंदिर के पास सड़क को जाम कर दिया। वे लोग मब्बी थानाध्यक्ष पर सीधा आरोप लगा रहे थे कि अगर उन्होंने गंभीरता से घटना का अनुसंधान किया होता तो भोला राम जिंदा रहता।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…