बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने बैंक प्रतिनिधियों के साथ की बैठक।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शनिवार को अपने कार्यालय में जिले के बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में बैंक सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि सभी बैंक शाखाओं में अलार्म सिस्टम और उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि बैंक परिसर में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत स्थानीय थाना को सूचना दी जाए। बैठक में बैंक प्रतिनिधियों ने भी सुरक्षा से जुड़ी अपनी समस्याएं रखीं। एसएसपी ने सभी बैंकों से सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की।

आरएस टैंक फीडर से जुड़े कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: आरएस टैंक फीडर से निकलने वाली 11 केवी लाइन में असगांव के नजदीक मेंटिनेंस कार्य को …