Home Featured पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।
May 26, 2025

पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।

दरभंगा: पुल निर्माण सहित कई मांगों को लेकर धोई चट्टी पर चार दिन से चल रहे अनशन को लेकर प्रशासन की चुप्पी से नाराज ग्रामीणों ने दोनार-बेनीपुर रोड को सोमवार को घंटों जाम कर दिया। चक्का जाम का नेतृत्व भाकपा (माले) जिला कमेटी सदस्य जंगी यादव, प्रखंड सचिव बिनोद सिंह, लोकल सचिव नागेंद्र यादव, सुरेश पासवान ने किया। घंटों जाम के बाद बहादुरपुर के बीडीओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अनशनकारियों से बातचीत की। बीडीओ ने पीड़री पंचायत की योजनाओं की समग्र जांच कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण-2) पहुंचे। उन्होंने अनशनकारियों से वार्ता से पहले दोनों प्रस्तावित पुल स्थलों का मुआयना किया।

Advertisement

फिर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि एक महीने के भीतर पुल निर्माण की प्रक्रिया की ठोस रिपोर्ट लेकर आएंगे। शॉर्ट टेंडर प्रक्रिया से जल्द निर्माण शुरू कराने की कोशिश की जाएगी। सकारात्मक आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। अनशनकारी रामाशंकर सहनी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। मौके पर भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि यह इलाका आंदोलन से अपने हक लेना जानता है। विधायक और सांसद अगर उपेक्षा करेंगे तो उन्हें भी सबक सिखाया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर और स्थानीय विधायक मदन सहनी से जवाब मांगा। सभा को संबोधित करते हुए जंगी यादव ने कहा कि जिला प्रशासन और ग्रामीण कार्य विभाग को एक महीने का समय दिया गया है। अगर कोई ठोस पहल नहीं हुई तो फिर आंदोलन होगा।

Advertisement

इस मौके पर भाकपा (माले) लोकल सचिव नागेंद्र यादव, नीरस पासवान, सुरेश पासवान, बनारसी सहनी, शाखा सचिव साजन दास, रामबाबू यादव, महेश दास, जामुन सहनी, ललित सहनी, गणेश यादव, अजय यादव, सुरेश मलीक, महेश कामती, दिनेश सहनी ने भी संबोधित किया। विदित हो कि कमला नदी पर छपरार घाट से मछौरा के बीच पुल निर्माण, घोरघट्टा-दलित टोल छपरार के बीच पुल निर्माण, टीनहीं पुल से छपरार घाट तक की जर्जर सड़क की मरम्मत, पीड़री पंचायत के मुखिया की मनमानी पर रोक और वर्ष 2021 से 2025 तक की सभी योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर भाकपा (माले) पीड़री लोकल कमिटी के बैनर तले 23 मई से अनिश्चितकालीन अनशन चल रहा था।

Share

Check Also

आरएस टैंक फीडर से जुड़े कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: आरएस टैंक फीडर से निकलने वाली 11 केवी लाइन में असगांव के नजदीक मेंटिनेंस कार्य को …