पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।
दरभंगा: पुल निर्माण सहित कई मांगों को लेकर धोई चट्टी पर चार दिन से चल रहे अनशन को लेकर प्रशासन की चुप्पी से नाराज ग्रामीणों ने दोनार-बेनीपुर रोड को सोमवार को घंटों जाम कर दिया। चक्का जाम का नेतृत्व भाकपा (माले) जिला कमेटी सदस्य जंगी यादव, प्रखंड सचिव बिनोद सिंह, लोकल सचिव नागेंद्र यादव, सुरेश पासवान ने किया। घंटों जाम के बाद बहादुरपुर के बीडीओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अनशनकारियों से बातचीत की। बीडीओ ने पीड़री पंचायत की योजनाओं की समग्र जांच कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण-2) पहुंचे। उन्होंने अनशनकारियों से वार्ता से पहले दोनों प्रस्तावित पुल स्थलों का मुआयना किया।

फिर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि एक महीने के भीतर पुल निर्माण की प्रक्रिया की ठोस रिपोर्ट लेकर आएंगे। शॉर्ट टेंडर प्रक्रिया से जल्द निर्माण शुरू कराने की कोशिश की जाएगी। सकारात्मक आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। अनशनकारी रामाशंकर सहनी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। मौके पर भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि यह इलाका आंदोलन से अपने हक लेना जानता है। विधायक और सांसद अगर उपेक्षा करेंगे तो उन्हें भी सबक सिखाया जाएगा।

उन्होंने भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर और स्थानीय विधायक मदन सहनी से जवाब मांगा। सभा को संबोधित करते हुए जंगी यादव ने कहा कि जिला प्रशासन और ग्रामीण कार्य विभाग को एक महीने का समय दिया गया है। अगर कोई ठोस पहल नहीं हुई तो फिर आंदोलन होगा।

इस मौके पर भाकपा (माले) लोकल सचिव नागेंद्र यादव, नीरस पासवान, सुरेश पासवान, बनारसी सहनी, शाखा सचिव साजन दास, रामबाबू यादव, महेश दास, जामुन सहनी, ललित सहनी, गणेश यादव, अजय यादव, सुरेश मलीक, महेश कामती, दिनेश सहनी ने भी संबोधित किया। विदित हो कि कमला नदी पर छपरार घाट से मछौरा के बीच पुल निर्माण, घोरघट्टा-दलित टोल छपरार के बीच पुल निर्माण, टीनहीं पुल से छपरार घाट तक की जर्जर सड़क की मरम्मत, पीड़री पंचायत के मुखिया की मनमानी पर रोक और वर्ष 2021 से 2025 तक की सभी योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर भाकपा (माले) पीड़री लोकल कमिटी के बैनर तले 23 मई से अनिश्चितकालीन अनशन चल रहा था।
आरएस टैंक फीडर से जुड़े कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: आरएस टैंक फीडर से निकलने वाली 11 केवी लाइन में असगांव के नजदीक मेंटिनेंस कार्य को …