Home Featured राज्य स्तरीय प्रतियोगिता केलिए जिला स्तरीय साइकिलिंग टीम चयन शिविर का आयोजन।
August 18, 2019

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता केलिए जिला स्तरीय साइकिलिंग टीम चयन शिविर का आयोजन।

दरभंगा: जिला साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में रविवार को नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय साइकिलिंग चयन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन 31 अगस्त व 1 सितंबर 2019 को पटना में आयोजित 11 वीं राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग रेस प्रतियोगिता में दरभंगा जिला की ओर से प्रतिनिधित्व करने हेतु आयोजित किया गया है। शिविर में विभिन्न कोटि के दरभंगा जिला के लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चयनित प्रतिभागी आवश्यक प्रशिक्षण के बाद अंतिम रूप से चयन कर 30 अगस्त के अपराहन में पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर दरभंगा जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सचिव रतीश कुमार सिंह सहित जितेंद्र सिंह, एखलाकुर रहमान, रविंद्र सिंह, श्याम कुमार झा, आशीष कुमार, राजू सिंह, रूपाली कुमारी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पत्नी की हत्या मामले में पति दोषी करार, सजा पर सुनवाई 8 अगस्त को।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदिदेव की अदालत ने गुरुवार को बहुचर्…