Home Featured हाईस्पीड बाइक से रील बनाना पड़ा महंगा, हादसे में पांच घायल, दो की हालत गंभीर।
July 21, 2025

हाईस्पीड बाइक से रील बनाना पड़ा महंगा, हादसे में पांच घायल, दो की हालत गंभीर।

दरभंगा: रफ्तार के जुनून और सोशल मीडिया के क्रेज ने रविवार की रात एक बड़ी दुर्घटना को जन्म दे दिया। राजकीय उच्च पथ-97 के दोघरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास तेज रफ्तार यामाहा आर15 बाइक अनियंत्रित होकर तीन राहगीरों को रौंदते हुए खुद भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार दो युवक सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे थे। बाइक चला रहा युवक मोहम्मद कैफ, पिता मोहम्मद इस्माइल (निवासी: मुस्लिमनगर, वार्ड-5, जाले) और पीछे बैठा युवक मोहम्मद हमजा, पिता मोहम्मद कफिल गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

बाइक की चपेट में आए तीन राहगीरों की पहचान मोहम्मद अल्ताफ (पुत्र: मो. छोटू, निवासी: जाले), मोहम्मद शाहिद अंसारी (पुत्र: मो. असरारुल अंसारी, निवासी: लतराहा) और मोहम्मद हन्नान (पुत्र: मो. मुन्ना अंसारी) के रूप में हुई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जाले अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक डॉ. नितेश भारद्वाज ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पॉल के निर्देश पर पहुंची पुलिस गश्ती दल (112) ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक (निबंधन संख्या BR 30 AL 6354) को जब्त कर लिया है।

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईस्पीड बाइक व स्टंटबाजी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं, जिस पर प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

Share

Check Also

स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।

दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…