Home Featured साथ कभी नहीं देखे गए, फिर भी एक जैसी मौत! दरभंगा में दोहरे सुसाइड से हड़कंप।
July 21, 2025

साथ कभी नहीं देखे गए, फिर भी एक जैसी मौत! दरभंगा में दोहरे सुसाइड से हड़कंप।

दरभंगा: सोमवार को सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव में आत्महत्या की दो अलग-अलग घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई। गांव के दो घरों से युवक और युवती के शव फंदे से लटके हुए बरामद किए गए। दोनों के घर की दूरी मात्र 200 मीटर है, जिससे मामला रहस्यमयी बन गया है। पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

Advertisement

मृतकों की पहचान मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र निवासी अशोक नाथ झा की पुत्री अंजली कुमारी और दरभंगा के कंसी गांव निवासी राजेश ठाकुर के पुत्र करण कुमार ठाकुर (22 वर्ष) के रूप में की गई है।

Advertisement

परिजनों के अनुसार, करण दरभंगा में नौकरी करता था और रविवार की रात करीब 9 बजे सो गया था। सोमवार सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को शंका हुई। खिड़की से झांकने पर उसे फंदे से लटका पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।

Advertisement

उधर, अंजली कुमारी, जो बचपन से अपने नाना-नानी के घर कंसी गांव में ही रह रही थी, रविवार रात घर में अकेली थी। सोमवार सुबह जब नाना-नानी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जबरन गेट खोलकर देखा गया तो अंजली का शव भी फंदे से झूलता मिला।

Advertisement

अंजली की मंगलवार को बीएड में एडमिशन की प्रक्रिया थी और वह उसी दिन अपने माता-पिता के पास जाने वाली थी। जानकारी के अनुसार, अंजली ने एमआरएम कॉलेज, दरभंगा से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।

करण के चाचा और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि दोनों एक-दूसरे को जानते भी थे। न कभी लड़की करण के घर आई थी और न ही करण को अंजली के घर आते देखा गया था।

सिमरी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। दोनों परिवारों को यह अब तक समझ नहीं आ रहा कि आखिर दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। हालांकि, पुलिस प्रेम-प्रसंग के एंगल को भी खंगाल रही है।

Share

Check Also

स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।

दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…