मुहर्रम एवं गणेश पूजा में बरते विशेष चौकसी: डीएम।
दरभंगा: मुहर्रम एवं गणेश पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अंबेडकर सभगार में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम व एसएसपी बाबूराम ने कहा कि इस वर्ष गणेश पूजनोत्सव और मुहर्रम त्योहार के अवसर पर प्रशासन की ओर से पूर्ण सख्ती बरती जाएगी। गड़बड़ी फैलाने वाले या विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध पूरी सख्ती से पेश आया जाएगा। विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। डीएम ने कहा कि गणेश पूजनोत्सव एवं मुहर्रम त्योहार इस वर्ष साथ-साथ मनाया जा रहा है। दोनों धर्मों को मानने वालों की आस्था इससे जुड़ी हुई है। इसलिए इस अवसर पर किसी भी संप्रदाय के लोगों की आस्था को कोई ठेस या आघात नहीं पहुंचे, यह प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। छोटी-छोटी बातों को लेकर विगत वर्ष में कुछ घटनाएं घटी है। इसलिए प्रशासन को पूर्ण सतर्कता एवं चौकसी बरतनी होगी। उन्होंने सभी संवेदनशील स्थलों पर, भीड़-भाड़ वाले जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। भीड़ के साथ वीडियोग्राफर को भी लगाए जाने की बात कहीं। एसएसपी ने कहा कि दो अलग-अलग धर्म-संप्रदायों से जुड़े पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था का संधारण अत्यंत चुनौती भरा है। ऐसे अवसरों पर शांति कायम रखने को ले विभिन्न संगठन प्रयत्नशील रहते है, लेकिन कुछ शरारती तत्व निहित स्वार्थवश गड़बड़ी फैलाने की भी फिराक में रहते है। ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखनी होगी। उन्होंने तनाव या टकराव की स्थिति में तुरंत वरीय अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष को सूचित करने की बात कहीं। कहा कि इस दौरान क्यूआरटी की भी व्यवस्था रहेगी। जिसका जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जाएगा। सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व से चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर पुलिस फोर्स मौजूद रहेगा और पूर्ण चौकसी बरती जाएगी। बैठक में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, एडीएम विभागीय जांच वीरेंद्र प्रसाद, एडीएम विभूति रंजन चौधरी, डीपीजीआरओ, सदर एसडीपीओ, सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …