Home Featured मोब्लिंचिंग रोकने केलिए पुलिस द्वारा चलाया जाएगा जागरूकता अभियान।
September 19, 2019

मोब्लिंचिंग रोकने केलिए पुलिस द्वारा चलाया जाएगा जागरूकता अभियान।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: प्रभारी एसएसपी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को मॉब लिंचिंग की घटना को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को बताया कि वे लोग अपने- अपने क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की घटना को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार करें। लोगों को जागरूक करें कि अगर किसी भी व्यक्ति को बच्चा चोर या साधारण चोर के बारे में आशंका होती है तो उसके साथ मारपीट नहीं करना चाहिए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए। उसके बाद पुलिस उक्त आरोपी के खिलाफ न्यायसंगत कार्रवाई करेगी। लोगों को किसी भी हाल में कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। अगर मॉब लिंचिंग के दौरान किसी की मौत होती है तो मारने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि अपने क्षेत्र के सभी मुखिया, सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करें। उनसे आग्रह करें कि आम लोगों तक मॉब लिंचिंग की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने में प्रशासन को मदद करें। एसपी ने थानाध्यक्षों को बताया कि लोगों के बीच अगर जागरूकता फैल जाती है तो मॉब लिंचिंग पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है। ऐसा देखा जाता है कि जिस पर लोगों को चोर की आशंका रहती है, उसके बारे में बाद में पता चलता है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। एसपी ने आने वाली दुर्गापूजा को लेकर सभी संवेदनशील स्थलों और लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …