सीएम महाविद्यालय में दूसरे दिन भी जारी रहा कलम बंद हड़ताल।
दरभंगा: शनिवार को सीएम कॉलेज,दरभंगा के कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैया के विरोध में दूसरे दिन कलम बंद हड़ताल पर रहे।कर्मचारी संघ के सचिव बिंदेश्वर यादव ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में संपूर्ण बकाए का भुगतान,एसीपी एमसीपी अंतर वेतन का भुगतान,सभी मृत कर्मियों के पाल्यों की नियुक्ति,विश्वविद्यालय परिनियम के आलोक में कर्मचारियों की प्रोन्नति एवं सातवें वेतनमान का भुगतान नहीं किया जाता है,तब तक कर्मचारी अपनी मांगों के लिए लड़ते रहेंगे।इस हड़ताल में बिपीन कुमार सिंह, सृष्टि चौधरी,शमशाद अली,प्रतुल कुमार,डॉ चंदा कुमारी सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकेतर कर्मी हड़ताल में शामिल हुए।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …