नये वर्ष में मिलेगी उड़ान की सौगात, मिथिलांचल को ठगने वाले विपक्ष को बोलने का हक नही: गोपालजी।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: दरभंगावसियों को नववर्ष के उपलक्ष्य में हवाई यात्रा के रूप में बड़ा तोहफा सरकार की तरफ से मिल सकता है। शुक्रवार को दरभंगा में निर्माणाधीन विद्यापति एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने उक्त आशा जतायी। उनके साथ मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि संवेदक की लापरवाही के कारण थोड़ा कार्य मे विलम्ब हुआ जिस कारण संवेदक पर कारवाई भी होगी। साथ ही भारी बारिश के कारण भी कार्य कुछ दिन रुक गया। परंतु इनसब के वाबजूद कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। एयरपोर्ट का कार्य 15 दिसम्बर तक पूरा कर लेने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया है। अधिकारियों ने भी बताया कि दिसम्बर तक छोटे विमानों का परिचालन इस एयरपोर्ट से हो सकता है। जबकि बड़े विमानों के परिचालन केलिए मार्च तक एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा। 31 एकड़ जमीन अधिग्रहण केलिए 121 करोड़ राज्य सरकार से मिल चुका है।
इसके साथ ही सांसद श्री ठाकुर ने एम्स और एयरपोर्ट आदि के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने पर जमकर बरसे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विपक्ष को कोई अधिकार नही है बोलने का। पिछली सरकारों ने 66 वर्षों तक मिथिलांचल को केवल ठगने का काम किया है। परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना के तहत हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा करे, यह दरभंगा में साकार होने जा रहा है।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …