जिला मलेरिया पदाधिकारी ने किया हायाघाट स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण।
हायाघाट : जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जय प्रकाश महतो ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हायाघाट का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वंडर ऐप के तहत गर्भवती महिलाओं के जाँच का डाटा, लैब रजिस्टर मे गर्भवती महिलाओं का किए गए जाँच, कालाजार लैब रजिस्टर को देखकर कई आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पैथाॅलोजी लैब, ओटी कक्ष, प्रसव कक्ष, महिला वार्ड आदि का जायजा लिए।
इस अवसर पर डॉ बसंत कुमार पंचानन, जिला भीवीडी सलाहकार बबन राम, मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद वीसीएम वेद प्रकाश, बीएम एन्ड ई मिथिलेश मिश्रा, जोनल सुपरवाजर अर्चना कुमारी, डाटा ऑपरेटर कृष्ण कुमार सहनी, एएनएम रागिनी ठाकुर, प्रभावती कुमारी, शिवनन्दन कुमार आदि उपस्थित थे।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …