Home Featured दरभंगा महराज की बेकार पड़ी चीजो से बने अयाची प्रेरणा सेतु का कुलपति ने किया उद्घाटन।
February 2, 2020

दरभंगा महराज की बेकार पड़ी चीजो से बने अयाची प्रेरणा सेतु का कुलपति ने किया उद्घाटन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: स्व0 ललित नारायण मिश्र के 98वीं जयंती के अवसर पर रविवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में बेकार पड़ी चीजों से निर्मित अयाची प्रेरणा सेतु एवं पुनरूद्धारित महाराजा कामेश्वर सिंह संग्रहालय का उद्घाटन कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
इसकी परिकल्पना करने वाले कुलसचिव निशीथ कुमार राय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह के समय के प्रयुक्त होने वाली कुछ चीजें बेकार पड़ी थी तथा राज चाहरदीवारी से उखड़ा छड़ आदि लेकर इस सेतु का निर्माण किया गया है। साथ ही बेकार पड़े लकड़ी के आग से चलने वाला गिजर, पानी टंकी, बेकार पड़ा एम्बेसेडर कार आदि वस्तुओं का संग्रह किया गया है। इसे मूर्त रूप मनोज राम और उसकी टीम ने दिया है। सेतु का नामकरण मिथिला के महान चिंतक अयाची मिश्र के नाम पर किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा धरोहर संरक्षण की एक महत्वाकांक्षी परियोजना तैयार की जा रही है। इसी की पूर्व पीठिका के रूप में आज अयाची प्रेरणा सेतु और पुनरूद्धारित महाराजा कामेश्वर सिंह संग्रहालय का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर प्रति-कुलपति प्रो. जय गोपाल, कुलसचिव निशीथ कुमार राय, इतिहास के विद्वान प्रो. रत्नेश्वर मिश्र, छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी, कुलानुशासक डॉ. सुरेन्द्र कुमार सुमन, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, प्रो. चन्द्रभानु सिंह, डॉ. अशोक मेहता, डॉ. अयोध्यानाथ झा, प्रो. ए.के. बच्चन, डॉ. कन्हैया झा, अभियंता सोहन चौधरी, डॉ. विजय कुमार यादव, डॉ. विनोद बैठा, डॉ0 दिलीप चौधरी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

इजरायल में रोजगार का सुनहरा अवसर: देखभाल सेवा के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित।

दरभंगा: विदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। सहायक न…