Home Featured मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की डीएम ने की समीक्षा।
February 5, 2020

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की डीएम ने की समीक्षा।

केवटी : डीएम डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने बुधवार को केवटी प्रखंड मुख्यालय सभागार में मुखिया, पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक तथा कार्यपालक सहायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रखंड में चल रहे जल-जीवन-हरियाली योजना एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना यथा हर घर नल का जल एवं पक्की गली नाली योजना की प्रगति की पंचायतवार समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाते हुए उसे 31 मार्च तक पूरा करने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, सदर डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, बीडीओ महेश चन्द्र, सीओ अजीत कुमार झा, बीपीआरओ प्रभाकर कुमार झा, जेएसएस अजय कुमार पासवान, पीओ रूमान फिरदौश, सीडीपीओ राखी कुमारी, जेई रमण कुमार झा आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…