Home Featured डिजिटल युग में अब वाहन चालकों से डिजिटल तरीके होगी जुर्माने की वसूली: डीटीओ।
February 8, 2020

डिजिटल युग में अब वाहन चालकों से डिजिटल तरीके होगी जुर्माने की वसूली: डीटीओ।

देखिए वीडियो भी।

[highlight txtcolor=”#dd3333″]देखिए वीडियो भी 👆[/highlight]

दरभंगा: लम्बें समय से प्रभार में चल रहे जिला परिवहन पदाधिकारी के पद का कार्यभार शनिवार को जमुई जिला से स्थान्तरित होकर आये डीटीओ रवि कुमार ने संभाल लिया।योगदान देते ही उन्होंने मीडिया बात करते हुए कहा कि अब सभी डिजिटल युग मे चल रहे इसीलिए अब वाहन जांच के दौरान जुर्माना की राशि ऑनलाइन से जमा लिया जाएगा। इस तरह की व्यवस्था 15 फरवरी से शुरू से जिला शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मुख्य सचिव के द्वारा इस तरह का व्यवस्था एचडीएफसी बैंक के द्वारा किया जा रहा है। हाइलैंड डिवाइस के द्वारा यह प्रक्रिया शुरू हो रहा है। इसमें पॉश मशीन लगा रहता है जिससे वाहन चालकों को एटीएम कार्ड या किसी भी तरह का कार्ड अगर उनके पास है तो जुर्माना कि राशि जमा कर सकते है।अगर वाहन चालक के पास पैसा नही है और उनके एटीएम में भी राशि नही है तो घबराने की जरूरत नही है तो उस स्थिति में वाहन और चालक का सभी मूल पेपर उनसे रिसीव करवा कर वाहन को छोड़ दिया जायेगा। अगले दिन परिवहन कार्यालय आकर जुर्माने की राशि जमा कर अपना सभी पेपर ले लेंगे। उन्होंने मीडिया को बताया कि अब जिले के सभी प्रखण्ड में प्रदूषण जांच केंद्र खोला जाएगा। अब जिला में कोई भी वाहन ठोकर मार कर भाग जाता है और उस वाहन का किसी ने नम्बर नोट किया है तो उसके नंबर के आधार पर उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा ताकि देश के किसी अन्य परिवहन कार्यालय में कोई भी कागजात संबंधी काम नहीं करवा सकता। गाड़ी कहीं की हो जिस जिला में उसने ठोकर मार कर फरार हुये है उन्हें उसी जिले के परिवहन कार्यालय में ही जाना पड़ेगा।

Share

Check Also

इजरायल में रोजगार का सुनहरा अवसर: देखभाल सेवा के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित।

दरभंगा: विदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। सहायक न…