Home Featured सम्पन्न हुई इंटरमीडिएट की वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, अंतिम दिन 1100 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित।
सम्पन्न हुई इंटरमीडिएट की वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, अंतिम दिन 1100 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित।
दरभंगा: इंटरमीडिएट की परीक्षा शुक्रवार को जिले के सभी 32 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण हुई। कुल आवंटित 39358 परीक्षार्थियों में से 38258 उपस्थित हुए एवं 1100 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कला एवं विज्ञान तथा द्वितीय पाली में वाणिज्य व व्यावसायिक की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में आवंटित कुल 9474 परीक्षार्थियों में से 9221 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 253 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में आवंटित 29884 में से 29037 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …