Home Featured संगठन में एक-दूसरे पर भरोसा पर खड़ा उतरना जरूरी : अजय।
February 14, 2020

संगठन में एक-दूसरे पर भरोसा पर खड़ा उतरना जरूरी : अजय।

दरभंगा: जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने आज यहां कहा कि अधिकांश नेता व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति का उपयोग किया है, लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके अपवाद हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तथा परिवारवाद जैसे कुसंस्कृति से मुक्त है। जो पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी पूंजी हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बुथस्तर पर आमजनों को इस बात को बताना है कि वे आज अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में बुथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में एक-दूसरे के भरोसों पर खड़ा उतरना है सबसे बड़ी उपलब्धि होती है और हम भी नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरें। प्रो. चौधरी ने कहा कि 2005 से पहले और उसके बाद की शासन की तुलना नहीं की जा सकती। राजद सरकार में भय का शासन था। जबकि अभी भरोसे का माहौल है। प्रशिक्षक नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने जल-जीवन, हरियाली अभियान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि नीतीश कुमार बहुआयामी व्यक्तित्व के राजनेता हैं और विकास के बदौलत ही बिहार को नई पहचान दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के महत्व को समझाया और कहा कि डिजिटल क्रांति की शुरूआत हो चुकी है और कार्यकर्ताओं को इस पर फोकस रखना होगा। इस अवसर पर एजाज अख्तर खान ने भी अपने विचार रखे। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता मुजफ्फर इमाम तुफैल और संचालन घनश्यामपुर प्रखंड अध्यक्ष विनोद मिश्र ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. इजहार अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार सभी समुदाय के साथ-साथ सभी तबके लोगों को साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अल्पसंख्यकों का विकास नीतीश कुमार के शासन में हुआ है। वह अपने आप में मिशाल है। इस अवसर पर दानीश, प्रेम कुमार झा, गजाला परवीन, अखिलेश कुमार सिंह, सुधीर यादव, विमल झा, इफ्तकार अंसारी, रामनरेश यादव, घुरन यादव, कुमर अली, रेजा आलम सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …