बिजली विभाग की मनमानी एवं बीपीएल परिवार को सौ यूनिट माफी की मांग को लेकर माले का प्रदर्शन।
दरभंगा : बिजली विभाग की मनमानी और बीपीएल परिवारों को 100 युनिट तक बिजली बिल माफ करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले के बैनर तले बिजली विभाग के अधिक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, गणेश महतो, रामलाल सहनी, विनोद सिंंह, सुनीता देवी ने किया। प्रदर्शन लहेरियासराय के पोलो मैदान से निकल कर बंगाली टोला स्थित बिजली कार्यालय पहुंचकर घेराव में
तब्दील हो गया। कार्यालय के मुख्य द्वार पर रामलाल सहनी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक कुमार ने कहा कि बिहार सरकार दलित गरीबों को लाखों लाख का फर्जी बिजली भेजकर तंग-तबाह कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यदि बिजली माफ हो सकती है, तो गरीब आबादी से भरे बिहार जैसे राज्य में बीपीएल परिवारों को माफ क्यों नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सस्ता और नियमित बिजली
आपूर्ति की लड़ाई तेज की जाएगी। सभा को किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव, देवेन्द्र कुमार, प्रवीण यादव, भोपा पासवान, राम विनोद यादव, सुनिता देवी, तिरपित मुखिया, रामरस मंडल, उर्मिला देवी आदि ने संबोधित किया। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता कार्यपालक अभियंता ग्रामीण और सहायक अभियंता बहादुरपुर से हुई।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …