निर्धारित समय दो घण्टे विलंब पहुँचे सीएम, अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं का किया शिलान्यास।
दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। वे हायाघाट प्रखंड के चंदनपट्टी स्थित सभा स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बने हेलीपैड पर हेलीकाॅप्टर से 2.20 बजे उतरे। हालांकि पहले से उनका समय 12 बजकर 5 मिनट पर पहुँचने का सूचित किया गया। वहां से वे सड़क मार्ग से मानु परिसर पहुंचे और सबसे पहले छात्रों द्वारा बनाए गए जल जीवन हरियाली योजना की प्रदर्शनी का जायजा लिया। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार मंच पर पहुंचे।
वे हायाघाट प्रखंड के चंदनपट्टी स्थित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में अल्पसंख्यकों के कल्याण की करीब 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। वहीं, केवटी के असराहा में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनने वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय सहित सुपौल में मदरसा रहमानिया अफजला के भवन का रिमोट से शिलान्यास किया। इसके अलावा मिल्लत कॉलेज के पीछे वक्फ बोर्ड की जमीन पर नौ करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले बहुद्देशीय भवन का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के आगमन को
लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए। मंच पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, जिला के प्रभारी मंत्री सह योजना व विकास मंत्री महेश्वर हज़ारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम, सांसद प्रिंस पासवान, एमएलसी डॉ. दिलीप चौधरी, एमएलए संजय सरावगी, जीवेश कुमार, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, पूर्व विधायक इज़हार अहमद आदि मंच पर उपस्थित थे।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …