डीएम ने सिंहवाड़ा प्रखंड में चल रहे सात निश्चय योजना की प्रगति का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश।
दरभंगा: जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बुधवार को जिले के सिहवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर के ट्राइसम भवन में सात निश्चय योजना की समीक्षा की। बैठक में मुखिया, तकनीकी सहायकों व पंचायत सचिवों को 31 मार्च तक सभी वार्डों में नल योजना का कार्य पूरा कर पानी सप्लाई करने को कहा गया। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल का जल योजना में अनियमितता करने वाले कानूनी जद में आएंगे। पंचायत
सेवकों व तकनीकी सहायकों से कहा कि इस कार्य को युद्ध स्तर पर ससमय से पूरा करें। वार्ड स्तर पर कार्य प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। वार्ड व्यय की गई राशि की मापी पुस्तिका व लेखा संधारण को नियमित रखने को कहा गया। सिमरी में काम सम्पन्न होने के बाद शेष राशि को अन्य वार्ड में हस्तांतरण करने का निर्देश मुखिया विश्वनाथ पासवान व पंचायत सचिव
निजामुद्दीन अंसारी को दिया गया। बोरिग फेल होने की स्थिति में जबतक नई बोरिग नहीं की जाती है, तबतक राशि का भुगतान नहीं करने की बात कहीं गई। नल जल योजना योजना से नियमित जलापूर्ति करने को कहा गया। पानी सप्लाई नही मिलने की शिकायत मिलने पर संबंधित लोगों कार्रवाई के संकेत दिए।
डीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम में कई जगहों पर जल संकट की समस्या उत्पन्न हो जाती है। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य समाप्त करने का उन्होंने निर्देश दिया। सिंहवाड़ा उतरी पंचायत में नल-जल योजना प्रारंभ नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। रामपुरा पंचायत में कार्य की धीमी रफ्तार तेज करने को कहा गया। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, सीओ सुशील कुमार उपाध्याय, मुखिया विश्वनाथ पासवान, लतीफुर रहमान, परशुराम यादव, ममता चौधरी, शबाना अमजद, मगफेरत प्रवीण, लाल पासवान, महेश महतो, पिकी देवी, राजकुमारी देवी, सुधीरकांत मिश्र, अवधेश साह, महबूब आलम उर्फ मिस्टर, अमृत चौरसिया, अमजद अब्बास, अहमद अली तमन्ने, रमेश भगत समेत पंचायत सेवक व तकनीकी सहायक मौजूद थे।
अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!
दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…