नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के समर्थन में जाप का धरना।
लहेरियासराय: जनाधिकार पार्टी ने राज्यव्यापी निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों के समर्थन में जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष डॉ. अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खां की अध्यक्षता में धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि स्कूल में पढने वाले बच्चों के माता-पिता भी सरकार के खिलाफ इस मोहीम का हिस्सा बने। ताकि हमारे बच्चों का भविष्य बनाने वाले शिक्षकों को मजबूती मिले। इस मौके पर पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष चुनमुन यादव, नगर अध्यक्ष खलिकुज्जमाँ उर्फ पप्पू, चंद्रकांत सिंह यादव, आसमा खातून, दस्तगीर अंसारी, इसमाईल अख्तर, काशिफ इकबाल, सोनू खान, मो. अरमान आदि उपस्थित थे।
पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …