Home Featured लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी फसल कटाई, खुलेगी कृषि यंत्रों की भी दुकान।
March 30, 2020

लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी फसल कटाई, खुलेगी कृषि यंत्रों की भी दुकान।

दरभंगा: कोविड -19 महामारी को देखते हुए देश भर में लॉक डाउन आदेश के परिधि से कृषि कार्य को मुक्त रखा गया है। अभी रबी फसल कटनी करने का समय है। फसल की कटनी समय पर नहीं होने पर फसल के बर्बाद हो जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

फसल कटनी एवं थ्रेसिंग करने में कृषि यंत्रो की आवश्यकता पड़ती है। इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने फसल कटनी में उपकरणों की आवश्यकता एवं पशु चारा के परिवहन एवं उपलब्धता को रेग्यूलेट करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी, दरभंगा मोबाइल नंबर 9431818745 एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी, दरभंगा मो.नं.9430533734 को पास निर्गत करने हेतु प्राधिकृत किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि लॉक डाउन से कृषि कार्य वाधित नहीं होंगे। किसान सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन करते हुए फसल कटनी का कार्य करा सकते है।
लॉक डाउन के चलते कृषि यंत्रों के आपूर्त्ति एवं बिक्री कार्य नहीं हो पा रहा है। इसलिए राज्य आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कृषि यंत्रों के आपूर्त्तिकर्त्ता/बिक्रेताओं के प्रतिष्ठानों को भी कृषक हित में खोले जाने की छूट दी गई है। इस आदेश के जारी होने के बाद अब किसानों को सभी कृषि यंत्रों की उपलब्धता सुगम हो जायेगी।

Share

Check Also

MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …