लॉकडाउन में भी शराब की तस्करी जारी, 201 लीटर विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार।
दरभंगा: पूरे देश मे लॉकडाउन के वाबजूद शराब की तस्करों को शायद फर्क नही पड़ रहा है और तस्करी जारी है।कोरोना संकट की घड़ी में क्षेत्र के लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। सरकारी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने केलिए प्रायः क्षेत्र के हर चौक चौराहे पर पुलिस का पहरा है।पुलिस की सतत चौकसी को धत्ता बताते हुए शराब तस्कर इस प्रतिबंधित कारोबार में अभी भी जुटे हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के विशनपुर थानाक्षेत्र के महमदपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक भूसाघर से करीब 25 कार्टून में रखा मध्यप्रदेश निर्मित इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 201 लीटर विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने बरामद शराब के साथ एक शराब तस्करी के आरोपी सकिन्द्र यादव को गिरफ्तार कर बीआर 07 एई 2854 नंबर का पल्सर बाईक भी जब्त किया।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को उत्पाद एवं मद्द निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
कटहलबाड़ी के वृद्ध की लाश लक्ष्मी सागर तालाब में मिली, परिजनों में कोहराम।
दरभंगा: कटहलबाड़ी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध रामचंद्र राम की लाश बुधवार शाम लक्ष्मी सागर तालाब…