भीआईपी रोड में बन्द दुकान में लगी आग, स्थानीय लोगो एवं प्रशासनिक सतर्कता से टली बड़ी घटना।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: दरभंगा शहर के महत्वपूर्ण स्थल लहेरियासराय टावर के उत्तर भीआईपी रोड में एक बड़ी घटना टल गयी। सोमवार दिन के करीब दो बजे स्वीट होम चौराहा के निकट एक बन्द पड़े दुकान में अचानक आग लग गयी। आसपास के दुकानदार एवं स्थानीय लोगो ने देखते ही अपने स्तर से तुरन्त बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही लहेरियासराय थाना को भी सूचना दी गयी। थानाध्यक्ष एचएन।सिंह स्वयं दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड की गाड़ी भी तुरंत पहुंची। सबके प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। यदि शीघ्र आग पर काबू नही पाया जाता तो आसपास के सटे दुकानों में आग पकड़ सकती थी और बड़ी घटना हो सकती थी।
उक्त दुकान के विषय मे स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से यह दुकान बंद है। एक बड़ी घटना होने के कारण यह दुकान बंद है। यहां कोई रहता नहीं है। इसलिए नुकसान का अंदाजा भी लगाना भी मुश्किल है।
वहीं आग बुझाने पहुँचे एक पुलिस कर्मी ने कहा कि बाकी काग पर तो काबू पा लिया गया। पर परिसर में अवस्थित एक पेड़ में आग पकड़ लेने के कारण उसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।
दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…