Home Featured दरभंगा में कोरोना के तीन नये मामलों के साथ 14 पहुंची कोरोना मरीजो की संख्या।
May 11, 2020

दरभंगा में कोरोना के तीन नये मामलों के साथ 14 पहुंची कोरोना मरीजो की संख्या।

दरभंगा: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को जिले के किरतपुर कवारेंटाइन सेंटर में रखे गए तीन और लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उनके कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को ट्रेस किया जा रहा है। अब कोरोना मरिजो की संख्या बढ़कर दरभंगा में 14 हो चुकी है। इसकी पुष्टि दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने की है।
बताते चलें दरभंगा में पहली बार दिल्ली से आए सोभन गांव होते हुए भगवान दास मुहल्ला में पहला कोरोना दस्तक दिया था जिसके बाद जिला प्रशासन ने संपर्क में आए 13 लोगों को जांच के लिए सैंपल भेजा गया। जिसमें चार पॉजिटिव मरीज मिले।
एक ही परिवार के पांच लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। फिर कुछ दिन बाद हावड़ा से भागकर आए दरभंगा जिले के विरौल प्रखंड में। जांच में चार कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिससे कुल मिलाकर मरीजों की संख्या 9 हो चुकी थी।
फिर जिले के अलीनगर एवं गौरा बौराम से एक -एक मरीज यानी दो मिलने के बाद कुल मरीज की संख्या बढ़कर 11 हो चुकी थी।सोमवार को फिर किरतपुर प्रखंड से तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुल मरीजो की संख्या 14 हो चुकी है।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …