Home Featured मीडिया में खबर आने के बाद एसएसपी ने खुद की जांच, आरोपी एएसआई को किया लाइन हाजिर।
May 13, 2020

मीडिया में खबर आने के बाद एसएसपी ने खुद की जांच, आरोपी एएसआई को किया लाइन हाजिर।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: जिले के विश्वविद्यालय थाना में तैनात एक सहायक अवर निरीक्षक को कर्तव्यहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बताते चलें कि बुधवार को मीडिया में खबर छपने के बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने स्वयं थाना पर पहुँच कर सभी पक्षो के सामने खुले में मामले की जांच की। प्रथम दृष्टया मामला सही पाये जाने के बाद कारवाई की गयी।
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि विश्वविद्यालय थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक धनंजय कुमार तिवारी के खिलाफ दो शिकायतें मिली थी जिनका थाने पर उन्होंने स्वयं शिकायतकर्ता, आरोपी एवं अन्य की मौजूदगी में खुले में जांच की। प्रथम दृष्टया अवर निरीक्षक तिवारी के खिलाफ कर्तव्यहीनता एवं प्रताड़ना का मामला सही पाया गया जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Share

Check Also

अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!

दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…