Home Featured चक्रवाती तूफान एम्फान के असर से दरभंगा सहित बिहार के कई जिलों में हो सकती है बारिश।
May 19, 2020

चक्रवाती तूफान एम्फान के असर से दरभंगा सहित बिहार के कई जिलों में हो सकती है बारिश।

दरभंगा: मौसम विभाग ने बिहार के दो दर्जन जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
बंगाल की खाड़ी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तरफ आने वाला तूफान ‘एम्फान’ का असर बुधवार को बिहार के विभिन्न हिस्सों में दिखाई देगा। इस दौरान पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ हल्की और मध्य दर्जे की बारिश होगी। इसके साथ ही जिन हिस्सों में बारिश नहीं होगी, वहां आसमान में बादल छाए रहेंगे जिससे उमस भरी गर्मी पड़ेगी। एम्फान तूफान का असर मंगलवार को देर शाम झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दिखाई दिया। इससे झारखंड के कई इलाकों में मध्य स्तर की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने गया, नवादा, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण समेत दो दर्जन जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। इधर, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। सुबह-शाम आसमान में बादल और दोपहर में तेज धूप होने से शाम होते ही उमसभरी गर्मी हो रही है।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …