Home Featured कोरोना से बचाव केलिए जिप उपाध्यक्ष अपने स्तर से घर-घर करवा रही थर्मल स्क्रीनिंग।
May 20, 2020

कोरोना से बचाव केलिए जिप उपाध्यक्ष अपने स्तर से घर-घर करवा रही थर्मल स्क्रीनिंग।

दरभंगा: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हर जिम्मेवार व्यक्ति अपने स्तर से प्रयास में लगे हैं ताकि इससे बचाव हो। इसी क्रम में कई जगह सेनेटाइजेशन का कार्य भी जनप्रतिनिधियों द्वारा करवा कर लोगों को कोरोना से बचाने की की कोशिश की गयी। बुधवार को एक और नयी पहल जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सह जिप उपाध्यक्ष ललिता झा द्वारा देखने को मिला है। उन्होंने अब क्षेत्र में डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य शुरू करा दिया है।

कोरोना के बढ़ रहे मरीज व क्षेत्र के लोगों में भय के माहौल को देखते हुए जिप उपाध्यक्ष ने अब अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग का जांच डोर टू डोर कराया है। जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए न अभी वैक्सीन बन पाई है न इसके कुछ शुरुआती लक्षण तुरंत में नजर आते हैं। कोरोना के प्रारंभिक लक्षण का पता थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से तापमान माप कर ही किया जाता है। इसलिए उन्होंने यह कार्य शुरू कराया है, ताकि यदि किसी मे प्रारम्भिक लक्षण दिखे तो समुचित व्यवस्था समय रहते की जा सके और कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …