एनएच पर गुजरने वाले प्रवासियों को खुद के बनाये मास्क के साथ नाश्ता-पानी भी उपलब्ध करवा रही हैं मेयर।
दरभंगा: दरभंगा की महापौर बैजंती खेड़िया और उनके पति पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया इन दिनो एनएच 57 पर जाकर वहां से गुजरने वाले प्रवासियों को मास्क ,पेयजल, फल, नाश्ता आदि दे रहे हैं। महापौर बैजंती खेड़िया ने बताया कि नर सेवा को ही नारायण सेवा बताया गया है । उन्होने कहा कि हजारों हजार की संख्या मे नित्य श्रमिक भाई अपने घर वापस हो रहे हैं। बहुत से लोग तो पैदल ही चल पड़े हैं। उनलोगों के लिए यथासाध्य पानी बोतल , नाश्ता, फल आदि जो कुछ ला पाती हूँ वह लेकर हर रोज यहां से गुजर रहे प्रवासियों को देती हूं। उन्होने कहा कि मै स्वयं मास्क बनाती हूँ और लोगों मे बांटती हूँ।
उन्होने बताया कि इस नेक काम मे हाथ बंटाने के लिए कंसी के पूर्व मुखिया अविनाश ठाकुर, दिलीप भगत, मोहम्मद तबरेज आलम, संजय साह सहित और भी कई उत्साही लोग उपस्थित रहते हैं।
हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।
दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…