Home Featured दरभंगा: 19 नये मरीजों के साथ 87 पहुंची कोरोना पॉजिटिवों की संख्या, अबतक 48 हुए स्वस्थ।
May 29, 2020

दरभंगा: 19 नये मरीजों के साथ 87 पहुंची कोरोना पॉजिटिवों की संख्या, अबतक 48 हुए स्वस्थ।

दरभंगा: कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के साथ दरभंगा में शुक्रवार को 19 नये संदिग्धों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ अबतक की कुल संख्या 87 पर पहुंच गयी। वहीं राहत की बात रही कि शुक्रवार को पहले से संक्रमित 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इसके साथ ही कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 48 पर पहुंची। इसप्रकार वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 39 बचे हैं।
शुक्रवार को पाये गए 19 कोरोना पॉजिटिवों में से 12 सदर अंचल तथा 6 किरतपुर के हैं।
उपरोक्त जानकारी की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने कोरोना से जंग जीतने वाले सभी स्वस्थ हुए लोगों को बधाई दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने का रेट जिला में अच्छा देखा जा रहा है। बताया है कि डी.एम.सी.एच.में कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए किसी को भी घबराने की कतई जरूरत नही है। सभी लोगो को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग नियम का सभी लोग पालन करें।कहा है कि लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग नियम का अच्छे से पालन करने पर ही कोरोना को हराया जा सकता है।

Share

Check Also

पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …