Home Featured दुर्घटना में अनाथ हुए बच्चे से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, प्रदान की 25 हजार की आर्थिक सहायता।
June 8, 2020

दुर्घटना में अनाथ हुए बच्चे से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, प्रदान की 25 हजार की आर्थिक सहायता।

दरभंगा: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा सोमवार को बेनीपुर प्रखंड के मकरमपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने हरियाणा से अपने गांव आने के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में अनाथ हुए रमेश चौधरी के पौत्र कृष्ण कुमार चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान डॉ. मदन मोहन झा ने उन्हें 25 हजार नगद आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया।
इस दौरान डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि हम कहने में नहीं करने में विश्वास रखते हैं. बता दें लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से आने के क्रम में यूपी में सड़क दुर्घटना में बच्चे के माता-पिता की मौत हो गई थी. जिसकी वजह से यह अबोध बालक अनाथ हो चुका है. वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कृष्ण कुमार चौधरी के सम्पूर्ण जीवन-यापन और शिक्षा के प्रति हमेशा तैयार रहेगी।
डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि हमारी पार्टी सदा से असहाय लोगों के साथ रही है. इस मौके पर सीताराम चौधरी, आदित्य नारायण झा, अमित कुमार शांडिल्य, राजीव झा, सुबोध चौधरी सहित भाड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …