कोरोना ड्यूटी के वाबजूद कांडों के निष्पादन में बेहतर रहा दरभंगा पुलिस का प्रदर्शन।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: गत मई माह में कांडों के निष्पादन मामले में दरभंगा पुलिस का प्रदर्शन बेहतर रहा है। कुल दर्ज किए गए मामलों से अधिक निष्पादन हुआ है। यह प्रदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जिले के पुलिस कोरोना ने ड्यूटी में व्यस्तता रहने के वाबजूद इस परिणाम को प्रस्तुत किया है।
उपरोक्त जानकारी बुधवार को आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग के दौरान दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने दी। वे अम्बेडकर सभागार में आयोजित जिला पुलिस के क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।
श्री कुमार ने बताया कि सभी अनुसंधानको को निर्देश दिया गया है कि एक महीने में जितने भी मामले दर्ज होते हैं, उससे अधिक निष्पादन करना है। गत मई माह में जिले में कुल 596 मामले दर्ज हुए जबकि कुल 615 केसों का निष्पादन हुआ। इसप्रकार दर्ज मामलों से अधिक का निष्पादन हुआ है। इसको बढाने को कहा गया है ताकि पुराने लंबित पड़े केसों का अनुसंधान पूरा हो सके।
श्री कुमार ने बताया कि कुछ अनुसंधानको ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। कुछ कमजोर बिंदु भी दिखे हैं। उनपर भी एसडीपीओ के माध्यम से जांच करवाया जा रहा है।
बैठक में जिले के सभी डीएसपी, थानाध्यक्ष एवं इंस्पेक्टर आदि उपस्थित थे।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …