Home Featured मुखिया पति पर दिनदहाड़े अपराधियो ने किया हमला, इलाज के क्रम में मौत।
June 21, 2020

मुखिया पति पर दिनदहाड़े अपराधियो ने किया हमला, इलाज के क्रम में मौत।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: एक तरफ जहां कोरोना विकराल रूप लेते जा रहा है, वहीं आए दिन दरभंगा में अपराधियों का तांडव जारी हैं। रविवार को दिन दहाड़े बीच सड़क पर मुखिया पति को अपराधियों ने छुरा मार दिया। घायल मुखिया पति की मौत इलाज के दौरान हो गयी।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीगाछी प्रखंड के राघोपुर उत्तरी के मुखिया रेहाना खातून के पति मोहम्मद रजाउद्दीन दरभंगा से अपने घर नारायणपुर लौट रहे थे। इसी दौरान मनीगाछी के दाहोड़ा चौक के निकट दिन के करीब एक बजे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। नाजुक स्थिति में लोगों ने सकरी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हमलावरों को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।
फिलहाल घटना के कारणों एवं अपराधियों के सम्बंध में विस्तृत एवं आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Share

Check Also

पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …