बम ब्लास्ट स्थल पर पहुँच खोजी नजर से तथ्यों को तलाशते नजर आए एसएसपी बाबूराम।
दरभंगा: जिले के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के आजमनगर मोहल्ले में 6 जून को हुए चर्चित बम ब्लास्ट मामले की जांच करने रविवार को एसएसपी बाबू राम स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ब्लास्ट से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का बारीकी से निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त मकान को देखते हुए अंदर गए। छत की गिरी सीलिंग को बारीकी से देखा। बारुद के निशान पर हाथ फेरते हुए कुछ तलाशने की कोशिश की। उनकी खोजी नजर तथ्यों को तलाशते दिखी। घर में रह रही एक महिला से उन्होंने तकरीबन बीस मिनट तक पूछताछ की। बाहर निकलकर चारों ओर नजरें दौड़ाई। आसपास के जो मकान विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुए थे, उसको लेकर केस के आइओ और पदाधिकारियों से पूछताछ की। क्षतिग्रस्त भागों को देखकर वे भी कुछ देर के लिए अचरज में पड़ गए कि आखिर इतना बड़ा विस्फोट पटाखा बनाने वाले बारुद से कैसे हुआ। निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल वाले मकान में रह रही महिला की बात सुनकर वे संतुष्ट नहीं हुए। घटनास्थल के पीछे भी जाकर उन्होंने बारीकी से मामले की जांच की। इस दौरान आसपास के लोगों से भी उन्होंने पूछताछ की। निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते एसएसपी बाबूराम ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। बारुद सहित कुछ सामान एफएसएल की टीम अपने साथ ले गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इससे पर्दा उठेगा। बहरहाल मामले की बारीकी से जांच किए जाने की बात उन्होंने कही। कहा कि आरोपितों के कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। उसके संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। जरुरत पड़ने पर फिर से आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेगी। मौके पर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, विवि थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह, पार्षद भरत सहनी सहित कई थाने की पुलिस मौजूद थी।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …