कोरोना से जंग जीत घर पहुँचे जाले विधायक जिबेश।
दरभंगा: जाले के विधायक जीबेश कुमार ने कोरोना के खिलाफ अपनी व्यक्तिगत जंग जीत ली है। पूर्ण स्वस्थ होने के बाद उन्हें शनिवार को पटना एम्स से छुट्टी दे दी गई है। एम्स के चिकित्सकों के निर्देश पर वे चौदह दिनों के लिए होम क्वॉरंटाइन में रहेंगे। एम्स से अपने आवास पहुंचे विधायक ने हिंदुस्तान को बताया कि इसके लिए वे ताउम्र ईश्वर और अपने तमाम शुभेच्छुओं प्रति आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में उनके तमाम शुभेच्छुओं ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया।
कमतौल पंचायत के भाजपा अध्यक्ष संजीत यादव भी आज कोरोना से जंग जीतकर पटना एम्स से निकले। वे भी चौदह दिनों के होम क्वॉरंटाइन भी रहेंगे। गौरतलब है कि 22 जून को विधायक और उनके वाहन चालक का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती करवाया गया था।
पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …