उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण परिषद का सदस्य मिलन समारोह आयोजित।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: रविवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण परिषद के द्वारा सदस्य मिलन समारोह लहेरियासराय अवस्थित कर्मचारी विश्राम गृह में आयोजित किया गया। समारोह में बैंक के विभिन्न जिलों एवं क्षेत्रीय कार्यालय से आए हुए सदस्यों का दरभंगा मधुबनी एवं झंझारपुर इकाई के द्वारा स्वागत किया गया। आयोजन पूर्व प्रथम महासचिव लल्लन बैठा द्वारा किया गया जिसमें उनके द्वारा संगठन की मजबूती, सदस्यता बढ़ोतरी, चंदा कटौती, सदस्यों की समस्या का निराकरण एवं महिला सदस्यों की सुरक्षित पदस्थापना जैसे विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही संगठन की मजबूती में एकजुटता बनाए रखने हेतु संगठन के सक्रिय सदस्य संजीव कुमार के द्वारा मुजफ्फरपुर इकाई से संबंधित विभिन्न मुद्दों को रखा गया तथा मुजफ्फरपुर में संगठन के सदस्यता बढ़ोतरी हेतू बधाई दिया एवं संगठन से जुड़े हुए सदस्यों के समस्या को निदान करवाने की बात कही।
सदस्य हिमांशु लकड़ा के द्वारा मिलन समारोह में आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया गया एवं अपने विचार रखते हुए संगठन के मजबूती पर बल दिया गया। उन्होनें सदस्यता बढ़ोतरी हेतु सदस्यता अभियान को तेज गति में चलाने की बात कही। देकुली शाखा के कार्यालय अनुसेवक सुधीर कुमार पासवान द्वारा बैंकों में एससी एसटी कर्मचारी-अधिकारी को प्रताड़ित करने की बात कही गई, जिसे समारोह में प्राथमिकता से लिया गया। साथ ही संगठन के मजबूती पड़ जोड़ दिया। शाखा प्रबंधक विशाल आनंद के द्वारा संगठन के मजबूती पड़ जोड़ दिया गया । सदस्य को जोड़ने के लिए आवाहन किया सदस्यों द्वारा विस्तृत रूप से विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया गया जिनमें मुख्य रुप से विनय चौधरी, राकेश बैठा मुकेश भारती, योगेश्वर पासवान, अरविंद कुमार, गौतम भारती, प्रमोद कुमार, बसंत पासवान, धर्मेंद्र पासवान, सिकंदर राम एवं राजकुमार पासवान आदि के द्वारा अपने विचारों को रखा गया। सभा की समाप्ति की घोषणा पूर्व कार्यालय सहायक राम नरेश पासवान जी के द्वारा संगठन की एकजुटता बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास की भावना को रखते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की गई।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …