सेवा सप्ताह के तहत भाजयुमो ने किया पौधरोपण।
दरभंगा: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बालेंदु झा के नेतृत्व में गुरुवार को सीएम लॉ कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर 70 पौधों का रोपण किया गया।
इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा साथियों के साथ सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम सीएम लॉ कॉलेज परिसर में किया गया है। श्री झा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने दरभंगा एयरपोर्ट और एम्स की सौगात देकर संपूर्ण मिथिला में विकासात्मक बदलाव का एक नया अध्याय लिखा है जिससे संपूर्ण मिथिला क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उनके जन्मदिन अवसर पर जगह-जगह पूजा पाठ हवन सेवा कार्य के साथ-साथ वृक्षारोपण कर विभिन्न तरीकों से उनके दीर्घायु की कामना कर रहे। इस अवसर पर जिला महामंत्री संगीत शाह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश महासेठ, प्रवक्ता सौरभ झा, जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र मंडल, मीडिया प्रभारी नितिन झा, जय भारद्वाज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कुशवाहा, संजीत कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …