Home Featured सभी बूथाें पर बुनियादी सुविधाएं 30 सितंबर तक सुनिश्चित कराएं : डीडीसी।
September 19, 2020

सभी बूथाें पर बुनियादी सुविधाएं 30 सितंबर तक सुनिश्चित कराएं : डीडीसी।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्यागराजन एस एम के निर्देश पर डीडीसी तनय सुल्तानिया ने बिहार विधान सभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर सभी कोषांगाें के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को अपने – अपने मतदान केन्द्र भवनों पर बुनियादी न्यूनतम सुविधाएं शत – प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को सभी मतदान केन्द्रों का सर्वे कराकर चापाकल लगाने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी मतदान केन्द्रों पर रैलिंग के साथ रैम्प व शौचालय सुनिश्चित कराने को कहा। डीईओ डॉ. महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 298 मतदान केन्द्रों पर रैम्प, 105 पर पेयजल, 194 पर बिजली एवं 221 मतदान केन्द्रों पर शौचालय की व्यवस्था करनी शेष है। जिसे डीडीसी ने हर हाल में 30 सितंबर तक सभी व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि जिन मतदान केन्द्र के भवन जर्जर हो गए हैं। जिनके दरवाजे व खिड़की टूट गए हैं। उसे भी ठीक करा लें। 4016 मतदान केन्द्रों के लिए 21 हजार मतदान कर्मियों की आवश्यकता | डीडीसी ने कहा कि इस बार दरभंगा में 4016 मतदान केन्द्रों के लिए 21 हजार मतदान कर्मियों की आवश्यकता होगी। जिले में 7187 महिला कर्मियों को जोड़कर 23 हजार 544 कर्मी उपलब्ध हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 मतदान केन्द्रों पर केवल महिला मतदान कर्मियों को नियुक्त करना है। जिले में उपलब्ध महिला कर्मियों के अनुसार 752 मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मियों को लगाया जा सकता हैं। जिन मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी वहां उनके लिए सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधा की उपलब्धता का आकलन कर ले। ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 5012 सीयू, 6258 बीयू एवं 3534 वीवीपैट उपलब्ध हैं।

 

तैयारी से संबंधित जानकारी ली

डीडीसी ने सामग्री कोषांग, कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, एमसीसी कोषांग, आईटी एप्लीकेशन कोषांग, एमसीएमसी कोषांग से एक-एक कर उनकी तैयारी के संबंध में जानकारी ली। सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियाें को अपने-अपने कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच अखिलेश कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर, डीएसओ अजय कुमार, डीपीआरओ नागेन्द्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …