Home Featured बारह सूत्री मांगों को लेकर सीपीआई ने शुरू किया भूख हड़ताल।
September 21, 2020

बारह सूत्री मांगों को लेकर सीपीआई ने शुरू किया भूख हड़ताल।

दरभंगा: सीपीआई बहादुरपुर अंचल परिषद के आह्वान पर सैकड़ों बाढ़ प्रभावित परिवारों की ओर से अपनी 12 सूत्री मांग के समर्थन में सोमवार से घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन एवं भूख हड़ताल आंदोलन शुरु किया। भूख हड़ताल पर पार्टी के जिला परिषद सदस्य आनंद मोहन, शिव कुमार सिंह एवं वीरेंद्र झा बैठ गए हैं। आंदोलन की मुख्य मांगे सभी बाढ़ पीड़ितों को अविलंब राहत देने, बाढ़ सुखाड़ का स्थाई निदान करने, सभी किसानों को फसल क्षति मुआवजा, फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाने, सभी वंचित परिवारों को राशन कार्ड आदि मांगों को लेकर आन्दोलन शुरु किया गया।

 

आंदोलनकारियों की सभा को हरे कृष्ण राम की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर आयोजित किया गया सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव नारायणजी झा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी तथा बिहार की नीतीश कुमार की सरकार जनविरोधी सरकार है। जो बाढ़ एवं सुखार को रोकने में पूर्णत विफल है। जब बाढ़ आया तो कहा कि सरकार खजाना पर पहला अधिकार बाढ़ पीड़ितों का है। परंतु 2 माह से अधिक हो गए और 50 प्रतिशत से अधिक लोग राहत से वंचित हैं। सभा को अंचल सचिव विश्वनाथ मिश्र, जिला परिषद सदस्य शिव कुमार सिंह, आनंद मोहन, वीरेंद्र झा, राम शंकर यादव, दीपक मिश्रा, सुनीता देवी आदि ने संबोधित किया और कहा कि यह लड़ाई तब तक चलेगा जब तक समस्या का निदान नहीं हो जाता है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…