भारी मात्रा में शराब बरामद, महिला सहित दो गिरफ्तार।
दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद से मंगलवार की देर रात सीआईटी की टीम ने छापा मार कर भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में सीआईटी के प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद में तस्कर द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है। इसके बाद टीम सत्यापन के लिए गई तो वहां कमली देवी के घर से 67 बोतल नेपाली शराब और गुड्डू महतो के यहां से 300 सौ एमएल सोफीया नेपाली शराब की 2300 बोतल बरामद किया गया।
सीआईटी द्वारा कमली देवी और राजकुमार मंडल के पुत्र दीपक कुमार मंडल को गिरफ्तार कर अग्रेतर कारवाई हेतु विश्वविद्यालय थाना को सुपूर्द कर दिया गया है।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …