Home Featured बारिश ने बढाई शहरवासियों की मुश्किलें, झील में तब्दील सड़कों ने फिर खोली सिस्टम की पोल।
September 23, 2020

बारिश ने बढाई शहरवासियों की मुश्किलें, झील में तब्दील सड़कों ने फिर खोली सिस्टम की पोल।

दरभंगा: हल्की बारिश में भी जलजमाव शहर की नियति बन चुकी है। वर्षों से इसके लिए बड़े बड़े दावे और ड्रेनेज सिस्टम बनाने की प्रक्रिया चल रही है। चुनावों के समय हर बार धड़ाधड़ बड़े नालों का शिलान्यास शुरू होता है। पर परिणाम ढाक के तीन पात। एकबार फिर बुधवार की अहले सुबह से शुरु हुई बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है। जगह-जगह जलजमाव की समस्या से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शहरी क्षेत्र के दरभंगा टावर, डीएमसीएच परिसर, नगर निगम परिसर व आसपास का इलाका, लक्ष्मीसागर, न्यू बलभद्रपुर, शाहगंज, रहम खां, फैजुल्ला खां आदि इलाके जलमग्न नजर आए। दोपहर तक रुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग अपने घरों में दुबके रहे। बारिश ने नगर निगम के सफाई की पोल खोल दी। शहरी क्षेत्र के नाले बजबजाने लगे। कई इलाकों में नाले का पानी सड़कों पर फैल गया। लोग पांव-पैदल इन रास्तों से होकर गुजरने को बाध्य थे। बारिश के कारण डीएमसीएच के कई वार्ड झील में तब्दील नजर आए। शिशु वार्ड, प्रशासनिक भवन सहित अधीक्षक कार्यालय आने-जाने में लोगों को काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ा। शहर की हृदयस्थली दरभंगा टावर पर घुटने के नीचे तक पानी जमा होने के कारण वहां सन्नाटा पसरा रहा। कई दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। गुदरी में जगह-जगह कीचड़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…