भारी मात्रा में शराब बरामदगी मामले में 5 गिरफ्तार, कुल 22 नामजद।
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप बरामदगी मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुल 22 लोगो को नामजद किया गया है। मामले में पुलिस को अहम सुराग भी हाथ लगने की बात सामने आयी है। कुल 375 कार्टून जब्त शराब मामले में अनुसंधान में पुलिस को नई जानकारी मिली कि शराब की यह खेप समस्तीपुर के खानपुर निवासी विपिन कुमार और अमरेश कुमार के यहां से मंगाई गई थी।
सिंघिया थाना क्षेत्र के फुलहारा निवासी पंकज महतो, बहेड़ी थाना क्षेत्र निवासी राजेश पंजियार एवं भोला यादव ने शराब की खेप मंगाई थी। इधर एसएसपी बाबू राम ने बताया कि विपिन और अमरेश शराब के बड़े तस्कर हैं। दूसरे राज्य से शराब मंगाकर दोनों बिहार में बेचते हैं। तीन दिन पूर्व ही समस्तीपुर में अमरेश का एक ट्रक शराब जब्त किया गया था। मामले को लेकर बहेड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 22 लोगों को नामजद किया गया है।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …