Home Featured जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ईवीएम कोषांग की हुई बैठक।
September 26, 2020

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ईवीएम कोषांग की हुई बैठक।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में अम्बेदकर सभागार में ई.वी.एम. कोषांग की बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी से कहा कि यह ख्याल रहे कि ई.वी.एम. में सिम्वॉल अच्छी तरह से अपलोड किया जाए, मॉक पॉल पर ध्यान दिया जाए। रिजर्व एवं मॉक पोल वाले ईवीएम मशीन पर स्टीकर लगाया जाएगा, इससे सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पी.सी.सी.पी. को अवगत करा दिया जाए। ई.वी.एम. मशीन वाले वाहन की जी.पी.एस. ट्रेकिंग होगी तथा संबंधित सेक्टर दण्डाधिकारी के मोबाईल में ई.एल.ई. ट्रेस एप अपलोड रहेगा, इसलिए ई.वी.एम. ले जाने वाले पदाधिकारी का मोबाईल बन्द नहीं होना चाहिए। विगत चुनाव में मुजफ्फरपुर के एक सेक्टर पदाधिकारी पर मोबाइल बंद रखने के लिए ही कार्रवाई हुई थी।
उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को कहा कि इस बार एम.-3 मॉडल ई.वी.एम. मशीन उपलब्ध करायी गई है, जो रात को 12 बजे स्वतः बन्द हो जाएगा। इसलिए सभी मशीन में सही टाइम सेट करना होगा। इस बार मतदान केन्द्र पर सी.यू. का बैट्री डिस्चार्ज होने पर उसे बदला जा सकेगा। सभी सेक्टर पदाधिकारी के पास एक अतिरिक्त बैट्री रहेगा। मतगणना हॉल से बज्रगृह तक शत्-प्रतिशत् सी.सी.टी.वी. कवरेज होना चाहिए, ताकि काउण्टिग एजेंट एक ही जगह से बैठकर ई.वी.एम. लाने एवं मतगणना को देख सके। कैमरे इस तरह लगे होने चाहिए कि कंट्रोल यूनिट पर की जा रही मतगणना स्पष्ट रूप से स्क्रीन पर दिख सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच अखिलेश प्रसाद सिंह सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…