Home Featured जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणों ने लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य पथ को किया जाम।
September 26, 2020

जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणों ने लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य पथ को किया जाम।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: जलजमाव से केवल शहरी क्षेत्र ही नही, ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग त्रस्त हैं। लोगों का आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को हायाघाट प्रखण्ड के चन्दनपट्टी गांव के लोगों ने लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य पथ को चन्दनपट्टी चौक के निकट घण्टों जाम कर दिया। सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
जाम कर रहे स्थानीय लोगो ने बताया कि करीब महीने भर से सौ से अधिक घरो में पानी घुसा हुआ है। महिलाओं-बच्चियों को शौच तक जाने में काफी समस्या हो रही। प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी जब समाधान नही निकला तो अंत में हारकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है।
जाम की सूचना पर पहुंचे हायाघाट के अंचलाधिकारी कमल प्रसाद साह एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बड़ी मशक्कत से लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …